Read more »
शाही स्वामी भजनावली ईश-स्तुति, गुरु-महिमा, विनती, चेतावनी आदि पद्यों का संकलन है
प्रभु प्रेमियों ! 'शाही स्वामी भजनावली' में पूज्य बाबा के उद्गार, ईश-स्तुति, गुरु-महिमा, विनती, चेतावनी आदि सरल सधुक्कड़ी भाषा में है। कहीं-कहीं फारसी भोजपुरी के शब्द बहुलता से प्रयुक्त हुए हैं । इन भजनों की सबसे बड़ी विशेषता है कि इन्हें आसानी से राग रागिनियों में आबद्ध किया जा सकता है। स्वामी जी की लयात्मक रचनाएँ अपनी सुगमता के कारण सहज रूप में गेय हैं । संत काव्य में संतों की अनुभूतियाँ एवं भक्ति-भावों की प्रधानता रहती है । पूज्यपाद महर्षि शाही स्वामी जी महाराज ने अपनी दीर्घकालिक साधनाजन्य अनुभूति को सन्त-काव्य का रूप देकर भक्तों का अमित कल्याण किया है। उन्होंने स्वान्तः सुखाय को लोकोपकार के लिये समर्पित कर दिया है । प्रस्तुत 'भजनावली' संत कवि के विराट् हृदय की परिचारिका है। पूज्य स्वामी जी के सद्यः रचित पदों का समावेश भी मोटे और बड़े टाइप में नवीन संस्करण में किया गया है। हमें आशा है कि प्रेमी भक्तों एवं पाठकों को इनमें संकलित रचनाएँ उनके साधना-पथ में प्ररेणा की किरणें बनेंगी । ( और जाने )
पेमेंट करने में किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम होने पर आप हमें शिपिंग सहित तुरंत भुगतान करने के लिए इस वेबसाइट के सबसे उपर ग्रीन कलर के पे बटन पर क्लिक करके और जो सामग्री है उसका मूल्य और शिपिंग चार्ज सहित पेमेंट कर दें। पेमेंट मिलने पर तत्काल आपकी सामग्री भेज दी जाएगी । जब तक पेमेंट नहीं होगा कोई भी समान नहीं भेजा जाएगा। आप अपना पता इस वेबसाइट के कार्ड से औडर करते समय लिखकर दें और ऑर्डर नंबर के साथ ऊपर के पेमेंट बटन से पेमेंट करें। इस पेमेंट गेटवे से पेमेंट करने पर आप तीन सामग्रियों के लिए केवल एक ही शिपिंग चार्ज के साथ पेमेंट कर सकते हैं। उससे ज्यादा सामग्री या पुस्तक की खरीदारी पर पुनः तीन सामग्री तक शिपिंग चार्ज सहित पेमेंट करेंगे। अर्थात 6 सामग्री लेने पर आपको केवल दो बार शिपिंग चार्ज देना पड़ेगा। अर्थात 1 से 3 समग्री + एक शिपिंग चार्ज और 4 से 6 सामग्री तक 2 शिपिंग चार्ज। इस बल्क में खरीदना कहते हैं, इसके लिए एड टू कार्ड बटन का उपयोग करके औडर करें।
price/INR26.4(Mainprice₹33-20%=26.4)
off/-20%
size/17.2cm/12.5cm/.2cm/L.R.U.
महर्षि मेँहीँ धाम से प्रकाशित पुस्तक सूची
![]() |
| शाही स्वामी भजनावली |






0 Reviews