About Us
Welcome To SatsangDhyanSyore
SatsangDhyanSyore is a Professional e-commers Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We're dedicated to providing you the best of e-commers, with a focus on dependability and Online selling. We're working to turn our passion for e-commers into a booming online website. We hope you enjoy our e-commers as much as we enjoy offering them to you.
I will keep posting more important posts on my Website for all of you. Please give your support and love.
Thanks For Visiting Our Site
Have a nice day!
प्रभु प्रेमियों ! 'सत्संग ध्यान स्टोर' की स्थापना करने का विचार हमारे मन में उस समय बहुत तीव्र हो गया जब हमने बहुत से सत्संगियों को आश्रम नहीं आ सकने के कारण गुरु महाराज के साहित्य एवं अन्य सामानों के लिए दुखित देखा। औनलाइन स्टोर की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वे आश्रम के कई साहित्य एवं अन्य ध्यानाभ्यास संबंधित सामानों से वंचित रह जाते थे और बहुत पछताते थे और उसके अभाव में उनका मन उदास रहता था। इसलिए हमने सोचा कि एक ऑनलाइन और ऑफलाइन का ऐसा दुकान होना चाहिए जिसमें ध्यानाभ्यास करने वाले सभी साधक सत्संगियों को उचित सामग्री की व्यवस्था हो और इसका लाभ देश-विदेश में बैठे हुए सभी लोगों को प्राप्त हो। क्योंकि कई सामान हर जगह नहीं मिलता है। सत्संग ध्यान से संबंधित सामग्री और गुरु महाराज की पुस्तक बहुत कम जगह उपलब्ध है। अतः इस दुकान की अत्यंत आवश्यकता महसूस हुई । इसलिए 'सत्संग ध्यान स्टोर' की व्यवस्था मैं गुरु महाराज जी की कृपा से किया हूँ। यह व्यवस्था मेंने व्यक्तिगत रूप से किया है। वैसे जो कुछ भी किया हूं सब गुरु महाराज की कृपा का ही फल है। " मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है गुरु तोर । तेरा तुझको सौंपता,क्या लगेगा मोर।। "
प्रभु प्रेमियों ! इस स्टोर में ध्यानाभ्यास में उपयोग होने वाले सभी सामान जो एक साधक की आवश्यकता है, उन सभी सामानों का बिक्री किया जाएगा और इससे जो आमदनी होगा, उससे मोक्षपर्यंत चलने वाले ध्यानाभ्यास कार्यक्रम में खर्च किया जाएगा । इस कार्यक्रम में पांच साधक सब दिन ध्यानाभ्यास कर सके, ऐसा व्यवस्था करने का लक्ष्य है । अत: इस स्टोर से सामग्री खरीदने पर आपको मोक्षपर्यंत चलने वाले ध्यानाभ्यास कार्यक्रम में सहयोग करने का भी पुण्य की प्राप्ति होगी।
अतः इस स्टोर से अधिक-से-अधिक सामान की बिक्री हो सके ऐसा सभी सत्संगी को प्रयास करना चाहिए । आप अपने दैनिक उपयोग की सामग्री कहीं से अवश्य खरीदेंगे और उसके आमदनी से वह दुकानदार क्या करेगा आपको पता नहीं है। लेकिन 'सत्संग ध्यान स्टोर' से सामान खरीदने पर आपको ध्यान अभ्यास में सहयोग करने का पुण्य की प्राप्ति होगी। जय गुरु महाराज
प्रभु प्रेमियों ! गुरु महाराज का सख्त आदेश है- "सत्संग नित्य अरु ध्यान नित्य, रहिए करत संलग्न हो । व्यभिचार, चोरी,नशा, हिंसा, झूठ तजना चाहिए ।। यह सार है सिद्धांत सबका, सतगुरु को सेवना। मेंहीं न हो कुछ यही बिना, गुरु सेव करनी चाहिए ।।" गुरु महाराज के इसी आदेश से प्रेरित होकर मोक्षपर्यंत चलने वाले ध्यानाभ्यास कार्यक्रम का प्रेरणा प्राप्त हुआ । जिससे कि मैं इसे खुद भी करूं और इसे देखकर हमारे सत्संगी समाज भी प्रेरणा प्राप्त करें । इसीलिए इस कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण रोजाना "सत्संग ध्यान" युटुब चैनल पर किया जाता है। आपलोग 'सत्संग ध्यान' युटुब चैनल पर रोजाना मोक्षपर्यंत ध्यानाभ्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकते हैं और उसमें जितना समय मिले आप अपने को जोड़कर गुरु महाराज की आज्ञा पालन करने का सेवा कर सकते हैं । जय गुरु
"सत्संग धध्यान स्टोर" से शुद्ध एवं सही सामग्री ही बेचा जाता है। इसके मूल्य घटते-बढ़ते रहते हैं। इसके मूल्य की कोई गारंटी नहीं है; पर जो भी आप मूल्य चुकाएंगे वह सामग्री आपको अवश्य प्राप्त होगी। अथवा आप अपना धन वापस ले सकते हैं। इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर +917547006282 पर किसी भी समय मैसेज कर सकते हैं । फोन ना करें क्योंकि ध्यानाभ्यास कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण फोन हर समय रिसीव करना संभव नहीं है । बहुत जरूरी होने पर दिन के 12:00 से 2:00 बजे के बीच में ही कॉल करें।
व्यवस्थापक
सत्संग ध्यान स्टोर
0 Reviews