Read more »
प्रेरक संत-संस्मरण
प्रभु प्रेमियों ! 'प्रेरक संत-संस्मरण' में संतों के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियाँ और उनके उपदेश शामिल किया गया हैं, जो लोगों को जीवन में अच्छे कर्म करने और सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। ये संस्मरण अक्सर संतों के अनुभवों, उनके शिष्यों और समाज पर उनके प्रभाव को दर्शाते हैं, जिससे व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। इस पुस्तक में पूज्य गुरुदेव की डायरी से उनके हस्तलिखित संत-महापुरुषों की जीवनी को भी सबके पढ़ने, समझने योग्य बनाने के लिए उसे भारती अंकन रूप एवं कठिन शब्दों को सरल रूप में दिया गया है । मुझे वर्षों पूज्य गुरुदेव (महर्षि मँहाँ परमहंसजी महाराज) की नजदीकी सभी प्रकार की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सेवाकाल में ही कुछ-कुछ पूज्य गुरुदेव द्वारा घटित घटनाओं को मैं लिपिबद्ध करता जाता था, जिसको मैंने दो पुस्तकों 'महर्षि मँहाँ के दिनचर्या और उपदेश' और 'अपने गुरु की याद में' दिया है। इसके बाद किसी-किसी प्रसंग में पूज्य गुरुदेव से संबंधित बातें याद हो जाती हैं। इन बातों को सुनकर साथ में रहनेवाले साथियों और सत्संग प्रेमियों ने आग्रह किया कि यह बात तो प्रकाशित नहीं हुई है। यह बात भी प्रकाशित हो जाए तो सत्संगी समाज को लाभ होगा। इन सत्संग-प्रेमियों के कहने पर मैंने कुछ संस्मरण लिखना प्रारंभकिया। इसके साथ-साथ महर्षि मँहाँ आश्रम, कुप्पाघाट से संबंधित कुछ प्रारंभिक बातों को और पूज्य गुरुदेव की संक्षिप्त जीवनी को भी लिखा। इस पुस्तक में पूज्य गुरुदेव की डायरी से उनके हस्तलिखित संत-महापुरुषों की जीवनी को भी सबके पढ़ने, समझने योग्य बनाने के लिए उसे भारती अंकन रूप एवं कठिन शब्दों को सरल रूप में दिया गया है तथा इस पुस्तक का नाम 'प्रेरक संत संस्मरण' रखा गया है। मैं पूज्य गुरुदेव से प्रार्थना करता हूँ कि इस पुस्तक के अध्ययन से पाठकों को अवश्य आध्यात्मिक लाभ हो। "गुरु परणामित -જીગીરથ 13-08-2018 ई. ( ज्यादा जाने)
price/INR361.80(Manprice₹540-33%=361.80)
off/-33%
size/23.5cm/15.5cm/4.50cm/L.R.U.
पूज्यपद गुरुसेवी भागीरथ साहित्य सीरीज की दूसरी पुस्तक "BS08 . गुरुदेव की डायरी" के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 👉 यहाँ दवाएँ।
![]() |
| प्रेरक संत-संस्मरण |
![]() |
| प्रेरक संत-संस्मरण 03 |






0 Reviews